सिउदाद जुआरेज : उत्तरी मैक्सिको में कैंडी की अमेरिकी स्वामित्व वाली एक फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने की वजह से छत गिर गई जिससे 40 से अधिक लोग घायल हो गये और 20 से अधिक का कोई पता नहीं है.
अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के टैक्सास राज्य की सीमा से लगे शहर सियुदाद जुआरेज में स्थित ब्लूबेरी फैक्टरी में कल जब लगभग 300 लोग काम कर रहे थे उसी समय एक बॉयलर में विस्फोट हो गया.
इस विस्फोट से दूसरी मंजिल की छत ढह गयी और इमारत की एक ओर की दीवार पूरी तरह नष्ट हो गई. शहर के सरकारी प्रवक्ता गुइलेर्मो टेराजस ने बताया हम मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं. करीब 20 लोगों का कोई पता नहीं है. नागरिक सुरक्षा प्रमुख फर्नादों मोता एलेन ने बताया कि घायलों में से दस की हालत गंभीर है और चार अन्य की हालत भी नाजुक बनी हुयी है.