21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी बिल क्लिंटन की घर में पत्नी के हाथों होती थी बेरहम पीटाई

न्‍यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव के प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. राजनीतिक सलाहकार रॉजर स्टोन की किताब ‘द क्लिंटंस वार ऑन वुमेन’ में कहा गया है कि हिलेरी अपने पति बिल क्लिंटन को हमेशा पीटा करती थी. स्‍टोन की यह किताब इस माह के अंत में आने वाली […]

न्‍यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव के प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. राजनीतिक सलाहकार रॉजर स्टोन की किताब ‘द क्लिंटंस वार ऑन वुमेन’ में कहा गया है कि हिलेरी अपने पति बिल क्लिंटन को हमेशा पीटा करती थी. स्‍टोन की यह किताब इस माह के अंत में आने वाली है. किताब में दावा किया गया है कि जब भी हिलेरी को गुस्‍सा आताथातोउनके हाथों में जो भी रहता था वह उसी से अपने पति पर हमला कर देती थीं. हिलेरी ने कई बार अपने पति पर फूलदान और बर्तनों से हमला किया है. इतना ही नहीं वे उन्‍हें थप्‍पड़ भी जड़ देती थी. कई बार हमला इतना तेज होता था कि बिल के खून निकल आते थे. इस खबर को प्रमुखता से छापने वाले डेली मेल के इस मामले में किये गये आग्रह या सवाल का हिलेरी कि्लंटन की ओर से कोई जवाब नहीं आया.

कई बार हिलेरी ने उनको नाखूनों से नोंचा थी है. हिलेरी बिल पर किताबों और एशट्रे आदि से भी हमले किया करती थी. हिलेरी केवल अपने पति को ही नहीं बल्कि सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंटों को भी आतंकित किया करती थी. चोट के निशानों पर अगर पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन से कोई सवाल पूछा जाता था तो वे उसे हल्‍के में आल दिया करते थे, हालांकि पत्रकारों को इस बात की जानकारी थी.

अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क डेली टाइम्स और डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, लेखक ने दावा किया है कि हिलेरी पति बिल को पीटती थीं. उन पर ठोस वस्तुओं से प्रहार करती थीं. नाखूनों से खरोंचती थीं. इससे कई बार उनके शरीर से खून निकल आता था. गौरतलब है कि हिलेरी का अमेरिका चुनाव में मुख्‍य मुद्दा घरेलू हिंसा पर प्रतिबंध और गन पॉलिसी में सुधार है. चुनाव से पहले हिलेरी पर लगा यह सबसे बड़ा आरोप है.


राष्ट्रपति चुनाव में बन सकता है मुद्दा

दिलचस्प तथ्य यह कि ये खुलासे उस शख्स की पुस्तक में होने वाला है, जो रिपबि्लकन का पॉलिटिकल मैनेजर रहा है. लेखक रॉजर स्टोन रिपबि्लकन रिचर्ड निक्सन व रोनाल्ड रिगन के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभायी थी. ऐसे में स्टोन के ये खुलासे अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी कि्लंटन के खिलाफ माहौल बना सकता है और उनके राष्ट्रपति बनने की उम्मीदों को नुकसान पहुंचा सकता है. उल्लेखनीय है कि हिलेरी कि्लंटन ने घरेलू हिंसा को ही अपना अहम चुनावी मुद्दा बनाया है, लेकिन जब वे खुद मेें इसमें लिप्त साबित हो जायेंगी, तो मुश्किलें होंगी ही.


पहले भी आयी हैं ऐसी किताबें

हिलेरी कि्लंटन पर 1999 में भी एक किताब आयी थी, जिसका नाम था हिलेरीस च्वाइस. इस किताब में भी उनके टेंपरामेंट की चर्चा की गयी थी. इस पुस्तक में व्हाइट हाउस के पूर्व सेक्रेटरी डीडी मैयर्स ने अपने अनुभव साझा किये थे कि किस तरह वह आक्रामक व्यवहार करती थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें