10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटो ने तुर्की के हावाई सीमा पर घुसपैठ के लिए रूस को चेताया

ब्रसेल्स : नाटो ने तुर्की हवाई सीमा में घुसपैठ के लिए रूस को चेतावनी दी है. नाटो चीफ जेन्स स्टेलेनबर्ग ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा, रूस तुर्की के हवाई सीमा के उल्लंघन कर तनाव पैदा ना करे रूप का यह बर्ताव किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता. नाटो चीफ ने […]

ब्रसेल्स : नाटो ने तुर्की हवाई सीमा में घुसपैठ के लिए रूस को चेतावनी दी है. नाटो चीफ जेन्स स्टेलेनबर्ग ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा, रूस तुर्की के हवाई सीमा के उल्लंघन कर तनाव पैदा ना करे रूप का यह बर्ताव किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता.
नाटो चीफ ने इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाकर अपने सहयोगी देशों के साथ बैठक की और इस मुद्दे चर्चा की. नाटो चीफ ने कहा, मैं अभी तुर्की के विदेश मंत्री से मिला हूं और रूस के हालिया सैन्य गतिविधियों पर चर्चा की है. इस मुद्दे को तुर्की भी गंभीरता से ले रहा है विदेश मंत्री फेरीदुन सीनिरलियोग्लू ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को फ़ोन कर इस बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराया है.उन्होंने कहा, अगर फिर से तुर्की के वायु क्षेत्र का उल्लंघन हुआ तो रूस को इसके परिणाम भुगतने होंगे. तुर्की के विदेश मंत्री ने नाटो देशों के मंत्रियों से भी इस मामले में बातचीत की और अपने चिंता जतायी.
तुर्की और पश्चिमी देश सीरिया में रूस के सैन्य अभियान की यह कह कर आलोचना कर रहे हैं कि ये हमले चरमपंथियों के ख़िलाफ़ नहीं हो रहे बल्कि असद के विरोधियों के खिलाफ़ किए जा रहे हैं.तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के अधिकारियों से मुलाक़ात कर सीरिया संघर्ष पर बात की है.
रूस के सैन्य हमलों से इन दो देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है रूस इन हमलों के द्वारा आईएस के आतंकवादियों पर निशाना साध रहा है. गौरतलब है कि इस मामले पर तुर्की ने अंकारा में रूस के राजदूत को तलब कर सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में रूसी हवाई हमलों पर सख़्त विरोध दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें