19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी : बॉन शहर के मेयर चुनाव में भारतीय मूल का उम्मीदवार आगे

बर्लिन: जर्मनी के बॉन शहर में एक नये मेयर का चुनाव करने के लिए इस रविवार को होने वाले चुनावों के बीच भारतीय मूल के 49 वर्षीय एक व्यक्ति इस दौड में सबसे आगे बने हुए हैं. एक जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, चांसलर एंजेला मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) के उम्मीदवार अशोक श्रीधरन सोशल […]

बर्लिन: जर्मनी के बॉन शहर में एक नये मेयर का चुनाव करने के लिए इस रविवार को होने वाले चुनावों के बीच भारतीय मूल के 49 वर्षीय एक व्यक्ति इस दौड में सबसे आगे बने हुए हैं. एक जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, चांसलर एंजेला मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) के उम्मीदवार अशोक श्रीधरन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीटर रहेनस्ट्रोथ-बॉयर से थोडा आगे हैं.

सर्वेक्षण के अनुसार, हालांकि, करीब 26 प्रतिशत मतदाता अभी तक यह निर्णय नहीं कर पाये हैं कि वे किसे वोट देंगे. मेयर पद के इस दौड में चार अन्य उम्मीदवार भी शमिल हैं.
बॉन में करीब 245,000 मतदाता एक नये मेयर का चुनाव करने के लिए रविवार को मतदान करेंगे. एक भारतीय प्रवासी और एक जर्मनी मां के बेटे श्रीधरन वर्तमान में नजदीक के कोएनिग्सविंटर शहर में कोषाध्यक्ष और डिप्टी मेयर के रूप में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें