इन दिनों सोशल मीडिया में एक युवती अपने हॉट लुक को लेकर चर्चा में है. उसका लुक इतना आकर्षक है कि जो उसे देखता है, उसका फैन हो जाता है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उक्त लड़की कोई मॉडल नहीं बल्कि स्वीपर है. रीटा मैटोज नाम की इस युवती ने अपने कई हॉट फोटो फेसबुक पर अपलोड किये, जिसके बाद वह चर्चा का केंद्र बन गयीं हैं.
ब्राजील के रियो दि जेनारियो के म्यूनिसपल कॉरपोरेशन में काम करने वाली यह युवती काफी खूबसूरत है. जब 24 वर्षीय इस युवती ने अपना यूनिफॉर्म वाला फोटो अपने फेसबुक पर डाला, तो उसे लोगों ने काफी पसंद किया. आज फेसबुक पर इनके12 हजार और इंस्टाग्राम पर पांच हजार प्रशंसक हैं. रीटा का कहना है कि उसे अपने काम से प्रेम है और वह 12 घंटे प्रतिदिन काम करती हैं. एक खूबसूरत स्ट्रीट क्लीनर होने के सवाल पर वह कहतीं हैंकि यह जरूरी नहीं है कि स्ट्रीट क्लीनर बदसूरत हो. रीटा मटोज आज स्वीपर बेब के नाम से जानी जाती हैं.