नयी दिल्ली : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई(ISI) के पूर्व प्रमुख जनरल हामिल गुल (79) का ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गयी. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती किया गया था. अस्पताल में भरती के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हामिल गुल 1992 में रिटायर हुए थे. इससे पहले 80 के दशक में अफगानिस्तान से सोवियत सेना की वापसी के वक्त आईएसआई की कमान उन्होंने ही संभाली थी. अफगान युद्ध के समय गुल खुफिया एजेंसी में सक्रिय थे.
गुल कट्टर इस्लामिक विचारों को मानने वाले थे यही कारण था कि उन्हें अमेरिका और भारत का धुर विरोधी माना जाता था. अपनी इसी सोच और विचारों के कारण वह काफी विवादों में रहे. उनकी मौत के बाद पाकिस्तान के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी