ताओस (अमेरिका) न्यू मेक्सिको की पथरीली पहाडियों पर अकेले सफर पर निकले व्हाइट हाउस के पूर्व शेफ की तलाश के लिए अधिकारियों ने एक बार फिर हवाई और जमीनी स्तर पर तलाश की.
Advertisement
व्हाइट हाउस के पूर्व शेफ को ढूंढने के लिए न्यू मेक्सिको में तलाश में जुटी पुलिस
ताओस (अमेरिका) न्यू मेक्सिको की पथरीली पहाडियों पर अकेले सफर पर निकले व्हाइट हाउस के पूर्व शेफ की तलाश के लिए अधिकारियों ने एक बार फिर हवाई और जमीनी स्तर पर तलाश की. न्यू मेक्सिको राज्य की पुलिस ने बताया कि 11 साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल […]
न्यू मेक्सिको राज्य की पुलिस ने बताया कि 11 साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में शेफ रहे व्हाइट हाउस के पूर्व शेफ वाल्टर शीब का उन्हें अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. शीब (61) ने हाल में फ्लोरिडा से न्यू मेक्सिको का रुख किया था और बीते शनिवार को वह ताओस स्की वैली के पास पहाडियों में कथित रुप से घूमने के लिए निकले थे. उनकी प्रेमिका ने उनकी गुमशुदगी की खबर दी और पुलिस ने मंगलवार को उनकी कार यरबा कैनियोन से बरामद की.
खोज अभियान में जुटे अमेरिकी वायु सेना और न्यू मेक्सिको नेशनल गार्ड के अधिकारी खोजी कुत्तों की मदद से उनकी तलाश में जुटे हैं और हेलीकॉप्टर से इलाके का जायजा ले रहे हैं. न्यू मेक्सिको पुलिस की प्रवक्ता सार्जेंट एलिजाबेथ आरमिजो ने कहा, ‘‘जब तक कोई सुराग नहीं मिल जाता तब तक हम तलाश जारी रखेंगे.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement