रियाद : सउदी अरब में आज सीरियाई ड्रग तस्कर और हत्या के दोषी का सिर कलम किया गया. इसके साथ ही इस साल ऐसे लोगों की संख्या 100 हो गई जिनके सिर कलम किए गए हैं.
पिछले साल सउदी अरब में 87 लोगों का सिर कलम किया गया था जिसके मुकाबले यह संख्या अधिक है, हालांकि 1995 के मुकाबले कम है. साल 1995 में सउदी अरब में रिकॉर्ड 192 लोगों के सिर कलम किए गए थे. सउदी प्रेस एजेंसी के अनुसार गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरियाई नागरिक इस्माईल अल तौम ने ह्यभारी मात्रा में प्रतिबंधित एम्फिटामाइन गोलियों की तस्करी की.
उसे जवाफ क्षेत्र में सजा दी गयी.
