मॉस्को : रूस के अंतरिक्ष यान एम-27 के कल धरती पर गिरने की सम्भावना है. इस बारे में रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि हमारा मानवरहित अंतरिक्ष यान धरती से करीब 420 किमी दूर परिक्रमा कर रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर छह लोगों के एक दल को खाद्य सामग्री, ईंधन, ऑक्सीजन और कपड़ों की आपूर्ति करने वाला था लेकिन संपर्क टूट जाने के कारण यह नियंत्रण से बाहर हो गया.
अब इसके गिरने की सम्भावना शुक्रवार यानी 8 मई को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 22.23 बजे से 6.55 के बीच है. रुसी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, इस दौरान अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद होने वाले घर्षण से जल जायेगा और ऐसे में धरती पर इसके बहुत छोटे टुकड़े ही गिरेंगे.
वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके टुकड़े धरती पर नहीं बल्कि समुद्र में गिरेंगे. रूस अमूमन साल में ऐसे तीन या चार आपूर्ति यान अंतरिक्ष में स्थापित अन्तराष्ट्रीय स्पेस स्टेशनों के लिए भेजता है.इस यान में भी करीब तीन टन सामान था.
यान से अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद सदस्यों के लिए खाद्य सामग्री, ईंधन, ऑक्सीजन और कपड़ों को भेजा गया था. रूस ने इस मानवरहित अंतरिक्ष यान को 28 अप्रैल को कजाकिस्तान से छोड़ा था लेकिन छोड़े जाने के थोड़े समय बाद ही यह बेकाबू होने लगा था और उसके बाद इसका अपने बेस कंट्रोल से नियंत्रण टूट गया था.