10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित कार्टून प्रतियोगिता स्थल के बाहर गोलीबारी करने वाले दो बंदूकधारियों को पुलिस ने गोली मारी

ह्यूस्टन : अमेरिका के टेक्सास राज्य में पैंगबर मोहम्मद से संबंधित एक कार्टून प्रतियोगिता स्थल के बाहर दो व्यक्तियों ने पुलिस पर गोलबारी कर दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार दिया. बंदूकधारियों के कल रात मारे जाने के बाद उनके शव घंटो बाद तक डलास के पास गारलैंड के कलवैल सेंटर के बाहर पडे […]

ह्यूस्टन : अमेरिका के टेक्सास राज्य में पैंगबर मोहम्मद से संबंधित एक कार्टून प्रतियोगिता स्थल के बाहर दो व्यक्तियों ने पुलिस पर गोलबारी कर दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार दिया. बंदूकधारियों के कल रात मारे जाने के बाद उनके शव घंटो बाद तक डलास के पास गारलैंड के कलवैल सेंटर के बाहर पडे रहे. अबतक उनकी पहचान नहीं बताई गई है.

अधिकारियों ने कहा कि एहतियात के तौर पर एक बम निष्क्रिय दस्ते को उनके वाहन की जांच के लिए बुलाया गया था. दो बंदूकधारियों के कार में आने और गारलैंड आईएसडी के निहत्थे सुरक्षा अधिकारी को गोली मारने के कुछ ही समय पहले शाम सात बजे विवादित कार्यक्रम सम्पन्न हो गया था.

चंद मिनट बाद, गारलैंड की पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की और इससे पहले और कोई नुकसान होता दोनों बंदूधकारी मार गिराये गए. गारलैंड पुलिस विभाग के प्रवक्ता जो हर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज की घटना को देखते हुए और विगत की इस तरह की घटनाओं को देखते हुए आशंका है कि उनकी कार में बम हो सकता है.

गवर्नर ग्रेग एबोट ने एक बयान में कहा कि टेक्सास के अधिकारी हमले की वजह और इसके मकसद का पता लगाने के लिए सक्रियता से जांच कर रहे हैं. हर्न ने कहा कि यह तुरंत साफ नहीं हो सका है कि गोलीबारी की घटना अंदर हो रहे कार्यक्रम से संबंधित थी या नहीं, जिसका आयोजन न्यू यॉर्क स्थित अमेरिकन फ्रीडम डिफेंस इनिशिएटिव ने किया था.

कार्यक्रम में एएफडीआई के अध्यक्ष पालेमा गेलर और इस्लाम की आलोचना करने के लिए जाने जाने वाले डेनमार्क के सांसद गीर्ट विल्डर्स के भाषण हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें