12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल भेजी गयी राहत सामग्री में गोमांस होने से पाक का इनकार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से टैंट और दवाइयों जैसी राहत सामग्री लेकर दो सैनिक विमान आज भूकम्प प्रभावित नेपाल पहुंचे. सेना ने बताया कि दो सी.130 सैन्य विमान ताजा राहत सामग्री लेकर काठमांडो पहुंचे. इसमें 600 टेंट , दवाइयों के 33 बक्से और अन्य सामग्री है. सेना के अनुसार पाकिस्तान में अध्ययन कर रहे नेपाल के सात […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से टैंट और दवाइयों जैसी राहत सामग्री लेकर दो सैनिक विमान आज भूकम्प प्रभावित नेपाल पहुंचे. सेना ने बताया कि दो सी.130 सैन्य विमान ताजा राहत सामग्री लेकर काठमांडो पहुंचे. इसमें 600 टेंट , दवाइयों के 33 बक्से और अन्य सामग्री है.

सेना के अनुसार पाकिस्तान में अध्ययन कर रहे नेपाल के सात चिकित्सक भी राहत अभियान में हिस्सा लेने नेपाल गये हैं. पाकिस्तान ने नेपाल के भक्तपुर इलाके में 30 बिस्तर वाला फील्ड अस्पताल बनाया है. इसबीच विदेश कार्यालय ने मीडिया की इस रिपोर्ट का खंडन किया है पाकिस्तान ने नेपाल के लिये जो खाद्य पैकेट भेजे थे उसमें गोमांस का उत्पाद था. प्रवक्ता तसनीम असलम ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भेजी गयी खाद्यान्न सामग्री में गोमांस नहीं था और नेपाल में अधिकारी उस सामग्री को लेकर संतुष्ट थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें