Advertisement
पाकिस्तान में एक और दोषी को दी गयी फांसी
इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों की ओर से दबाव के बावजूद पाकिस्तान ने आज हत्या के एक और दोषी कैदी को फांसी पर लटका दिया. पंजाब प्रांत के न्यू सेंट्रल जेल बहावलपुर में आज सुबह लोनी खान को फांसी दे दी गयी. अपने रिश्तेदार की हत्या के जुर्म में उसे मौत की सजा दी गयी. उसकी […]
इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों की ओर से दबाव के बावजूद पाकिस्तान ने आज हत्या के एक और दोषी कैदी को फांसी पर लटका दिया. पंजाब प्रांत के न्यू सेंट्रल जेल बहावलपुर में आज सुबह लोनी खान को फांसी दे दी गयी. अपने रिश्तेदार की हत्या के जुर्म में उसे मौत की सजा दी गयी.
उसकी अपील खारिज कर दी गयी थी और राष्ट्रपति ने भी दया याचिका ठुकरा दी थी. फांसी पर लटकाये जाने से पहले खान को अपने रिश्तेदारों से मिलने दिया गया. फांसी पर लटकाए जाने के दौरान जेल के इर्द गिर्द सुरक्षा बढा दी गयी थी.
पेशावर में सेना के एक स्कूल पर तालिबान के हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान ने 17 दिसंबर 2014 को मृत्युदंड पर जारी रोक को हटा दिया था. पेशावर में हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे जिसमें अधिकतर बच्चे थे. देश भर में 8,000 से ज्यादा लोग मृत्युदंड का सामना कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement