15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवाज से गरीब हैं शाहबाज, 41.732 करोड रुपये की संपत्ति

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के 2.36 अरब रुपये की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार होने के हफ्तों बाद उनके छोटे भाई शाहबाज शरीफ उनकी तुलना में गरीब नजर आ रहे हैं. उनके परिवार के पास 41.732 करोड रुपये की संपत्ति है. डॉन अखबार ने खबर दी है कि पाकिस्तान के सबसे […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के 2.36 अरब रुपये की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार होने के हफ्तों बाद उनके छोटे भाई शाहबाज शरीफ उनकी तुलना में गरीब नजर आ रहे हैं. उनके परिवार के पास 41.732 करोड रुपये की संपत्ति है. डॉन अखबार ने खबर दी है कि पाकिस्तान के सबसे ज्यादा लोकप्रिय पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज विदेशों में ज्यादा निजी संपत्ति के मालिक हैं.

उनकी लंदन में दो संपत्तियों की कीमत 15.3 करोड रुपये से ज्यादा है, जबकि पाकिस्तान में उनकी संपत्ति की कीमत 10.824 करोड रुपये है, जिसमें कृषि भूखंड ( 36 लाख रुपये) में संपत्तियां ( 1.66 करोड रुपये) औद्योगिक सेक्टर में निवेश ( 720,000 रुपये) एक लैंड क्रूजर :2.082 करोड रुपये: और नकद तथा बैंक में जमा राशि :6.659 करोड रुपये: शामिल है.
ब्रिटेन और पाकिस्तान में उनकी कुल संपत्ति का मूल्य 26.229 करोड रुपये बैठता है, लेकिन उनपर 13.022 करोड रुपये की देनदारियां भी हैं, इसलिए उनकी कुल संपत्ति का मूल्य 13.206 करोड रुपये होता है.उनकी पहली पत्नी नुसरत शाहबाज उनसे ज्यादा अमीर हैं और उनकी कुल संपत्ति 27.603 करोड रुपये की है, जिसमें तीन घर ( 18.658 करोड रुपये) और कृषि भूमि ( 5.153 करोड रुपये) भी शामिल है.शाहबाज की दूसरी पत्नी जानीमानी लेखिका तेहमीना दुर्रानी के पास 92.30 लाख रुपये की संपत्ति हैं. इनके पास दो कारें भी हैं.
लिहाजा शाहबाज और उनकी दोनों पत्नियों की कुल संपत्ति 41.732 करोड रुपये की बैठती है.प्रधानमंत्री की विदेश में कोई संपत्ति नहीं है, लेकिन उनके पुत्र हुसैन नवाज से उन्हें भारी रकम मिलती है जो ब्रिटेन में रहते हैं. नवाज की संपत्ति 2011 में 16.6 करोड रुपये से चमत्कारी रुप से बढकर 2014 में 2.36 अरब रुपये की हो गई है. लेकिन प्रधानमंत्री किसी घर के मालिक नहीं है और अपनी मां के स्वामित्व वाले घर में रहते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel