वाशिंगटन : नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिकी वीजा को लेकर भारत में चल रहे विवादों के बीच ही अमेरिका ने इस बात को दोहराया है कि यदि गुजरात के मुख्यमंत्री वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो उस पर किसी भी अन्य मामले की ही तरह विचार किया जायेगा.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, अगर वह (मोदी) अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो निश्चित तौर पर आवेदन पर उसी तरह से गौर किया जायेगा, जैसे सामान्य प्रक्रिया के तहत किया जाता है.
उन्होंने कहा,जैसा कि मैंने कल कहा था कि अगर वह आवेदन करते हैं तो उस पर निश्चित तौर से किसी भी अन्य सामान्य आवेदन की तरह ही गौर किया जायेगा. लेकिन हम उसके बारे में सार्वजनिक रुप से नहीं बोलेंगे.
साकी ने ऐसा ही एक बयान बुधवार को अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में दिया था. उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं है.