कुआलालम्पुर : मलेशिया ने कहा है कि वह पिछले वर्ष 239 यात्रियों के साथ हिंद महासागर के दक्षिण में लापता हुए एमएच 370 विमान का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध है.परिवहन मंत्री लियो तियोंग लाई ने कहा किइस विमान की खोज में एक और जहाज खोजी दस्ते के साथ काम में जुट गया है. हम […]
कुआलालम्पुर : मलेशिया ने कहा है कि वह पिछले वर्ष 239 यात्रियों के साथ हिंद महासागर के दक्षिण में लापता हुए एमएच 370 विमान का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध है.परिवहन मंत्री लियो तियोंग लाई ने कहा किइस विमान की खोज में एक और जहाज खोजी दस्ते के साथ काम में जुट गया है.
हम यहां और चीन में विमान में सवार यात्रियों के परिजनों की देखभाल कर रहे हैं और उन्हें लगातार ताजा जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए बीजिंग में परिवार संवाद एवं समर्थन केंद्र के जरिए काम किया जा रहा है.
कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए रवाना हुआ यह विमान एमएच 370 पिछले साल आठ मार्च को 239 यात्रियों के साथ रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. इस विमान की समुद्र की गहराई में खोज करने के लिए एक और पोत को खोजबीन के काम में लगाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार का ‘‘द फुर्गो सपोर्टर शिप’’ दक्षिणी हिंद महासागर में पहले से ही खोजबीन अभियान में जुटे तीन अन्य पोतों के साथ काम में मदद करेगा.