10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस में बंदूकधारी की महिला मित्र की तलाश में जुटे सुरक्षाकर्मी

पेरिस: फ्रांस में तीन दिन के रक्तपात में 17 लोगों के मारे जाने के बाद सुरक्षाकर्मी आज इस्लामी बंदूकधारी की महिला मित्र की तलाश में जुटे हैं जबकि लोग हिंसा के दहशत से उबरने का प्रयास कर रहे हैं जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के यह चेतावनी देने […]

पेरिस: फ्रांस में तीन दिन के रक्तपात में 17 लोगों के मारे जाने के बाद सुरक्षाकर्मी आज इस्लामी बंदूकधारी की महिला मित्र की तलाश में जुटे हैं जबकि लोग हिंसा के दहशत से उबरने का प्रयास कर रहे हैं जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया.

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के यह चेतावनी देने पर कि फ्रांस के लिए खतरा ‘‘समाप्त नहीं हुआ’’ है और इस्लामी समूहों की ओर से ताजा हमलों की चेतावनी देने के बाद अधिकारी हयात बोमोदीनी की तलाश में जुट गए हैं जिसे ‘‘हथियारबंद और खतरनाक’’ कहा जा रहा है.
हयात कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे गए अमेडी कौलीबैली की सहयोगी है. कौलीबैली कल पूर्वी पेरिस स्थित एक यहूदी सुपरमार्केट में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारा गया था जहां उसने ग्राहकों को बंधक बना रखा था.कौली बैली ने सुपरमार्केट में चार बंधकों की हत्या कर दी थी और अपने मित्रों का आह्वान किया था वे ऐसे और हमले करें.
ओलोंद ने दोनों बंधक घटनाओं के नाटकीय अंत के कुछ घंटे बाद आज तडके प्रमुख मंत्रियों के साथ एक आपात बैठक की. इनमें से एक घटना में दो भाई मारे गए जिन्होंने गत बुधवार को शार्ली एब्दो पत्रिका कार्यालय पर 12 लोगों की हत्या कर दी थी.
ओलोंद ने कहा कि वह रविवार को पेरिस में एकता मार्च में हिस्सा लेंगे जिसमें जर्मनी, ब्रिटेन, इटली और स्पेन जैसे देशों के नेताओं के साथ ही हजारों लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.सवाल इस बात को लेकर भी उठे कि तीनों व्यक्ति. शरिफ और सैद कोउची और सुपरमार्केट बंदूकधारी कौलीबैली, फ्रांस की पुलिस के सुरक्षा जाल से कैसे बच निकले जबकि यह बात सामने आयी कि गुप्तचर एजेंसियों को तीनों के बारे में जानकारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें