14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : सड़क हादसे में 13 की मौत

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी. मारे गये लोगों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. राहत कार्य विभाग के प्रवक्ता जाम सज्जाद ने बताया कि शेखपुरा में मोटरसाइकिल रिक्शा को कराची से लाहौर जा रही एक ट्रेन […]

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी. मारे गये लोगों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं.

राहत कार्य विभाग के प्रवक्ता जाम सज्जाद ने बताया कि शेखपुरा में मोटरसाइकिल रिक्शा को कराची से लाहौर जा रही एक ट्रेन ने टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल रिक्शा में 14 लोग सवार थे.

उन्होंने कहा कि रिक्शा में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.

रेलवे पुलिस ने रिक्शा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. चालक की हादसे में मौत हो गयी. पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने ट्वीट के जरिए इस हादसे पर दुख जताया. फिलहाल वह चीन दौरे पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें