11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सार्क शिखर सम्मेलन शुरू, 26/11 की बरसी पर शरीफ से नहीं मिलेंगे मोदी

काठमांडू : सार्क शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. सदस्य देशों के प्रमुख सम्मेलन स्थल पर पहुंचने लगे हैं. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रलय की ओर से यह साफ कर दिया गया कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सार्क शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से नहीं मिलेंगे. शांति और समृद्धि के लिए मजबूत […]

काठमांडू : सार्क शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. सदस्य देशों के प्रमुख सम्मेलन स्थल पर पहुंचने लगे हैं. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रलय की ओर से यह साफ कर दिया गया कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सार्क शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से नहीं मिलेंगे. शांति और समृद्धि के लिए मजबूत एकीकरण की थीम पर आयोजित यह शिखर सम्मेलन मुंबई के 26/11 की बरसी के दिन हो रही है. 21वीं सदी के दुनिया को दहलाने वाले दो सबसे बड़ी आतंकी कार्रवाई में शामिल मुंबई पर आतंकी हमला के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान के पीएम शरीफ से मिलने से देश में सही संदेश नहीं जाता.
उधर, पाकिस्तानी पीएम ने सार्क के 18वें शिखर सम्मेलन काठमांडू पहुंचने पर कहा कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन चूंकि बातचीत भारत ने तोड़ी है, इसलिए उसे ही पहल करनी चाहिए. सार्क शिखर सम्मेलन में इस बार सदस्य देशों के बीच रक्षा, यातायात व व्यापार पर जोर दिया जाने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काठमांडू रवाना होने से पूर्व अपने संदेश में कहा भी कि सार्क देशों के बीच मजबूत क्षेत्रीय एकीकरण की आवश्यकता है. पाकिस्तानी पीएम के सलाहकार सरताज अजीत से लोकाचार मुलाकात के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह बयान देकर भी एक संदेश दिया कि मेरी सरकार और हमारा पड़ोस नीति में हम दृढ़ विश्वास करते हैं.
लेकिन भारत की इस सोच और दक्षिण एशिया की प्रगति में पाकिस्तान का व्यवहार व वहां पल रहे आतंकी संगठन ही सबसे बड़ा रोड़ा बनते रहे. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सार्क के अपने संबोधन में आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठायेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 26/11 पर ट्विट भी किया. उन्होंने ट्विट कर 26/11 के आतंकी हमले में मारे गये निदरेष महिला-पुरुष व बच्चों को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही इस हमले में शहीद हुए अधिकारियों-जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने एक ट्विट में कहा है कि आज का दिन आतंकवाद के खिलाफ साझा संघर्ष और इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प दिवस है. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री आज के सम्मेलन में भले प्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान का नाम नहीं लेंगे, लेकिन उसको पनाह देने वाली धरती, उसके पोषकों और उसके कारण क्षेत्रीय व वैश्विक अशांति के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठायेंगे.
सार्क सम्मेलन में सार्क देशों के नौ पर्यवेक्षक देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. ये देश हैं – अमेरिका, ऑस्टिेलिया, चीन, यूरोपीय यूनियन, जापान, मॉरिशस, कोरिया, म्यांमार.
मंगलवार को विदेश मंत्रलय ने बुधवार को सार्क देशों के प्रमुखों से पीएम की होनेवाली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पाक पीएम नवाज शरीफ का नाम छोड़ बाकी सबका नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सभी आठ देशों के प्रमुख नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव से भेंट करेंगे. बाद में सभी नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कुमार कोइराला के रात्रिभोज पर जुटेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel