17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, आतंकवादी संगठन और आइएसआइ के संबंध जगजाहिर

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री और सीआइए के पूर्व निदेशक रह चुके लियान पेनेटा ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और आतंकवादी संगठन के बीच करीबी संबंध होना जगजाहिर है. इसीलिए अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के इस्‍लामाबाद में छिपे रहने की बात का खुलासा नहीं किया. पेनेटा ने यह […]

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री और सीआइए के पूर्व निदेशक रह चुके लियान पेनेटा ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और आतंकवादी संगठन के बीच करीबी संबंध होना जगजाहिर है. इसीलिए अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के इस्‍लामाबाद में छिपे रहने की बात का खुलासा नहीं किया.

पेनेटा ने यह बात अपनी नयी किताब ‘वर्दी फाइट्स : ए मेमोयर आफ लीडरशिप इन वार एंड पीस’ में कही, जिसे कल ही रिलीज किया गया है. किताब में पेनेटा ने इस बात ISI को मानते हुए लिखा कि ‘हम इस बात पर महीनों से विचार विमर्श कर थे और यह बात जगजाहिर है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के आतंकवादी समूहों के साथ संबंध है. यहीं कारण था कि हमने बिन लादेन संबंधी अपनी जानकारी को आईएसआई के साथ साझा नहीं किया.’
पेनेटा ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल में सीआइए के निदेशक थे और बाद में वह रक्षा मंत्री बन गये थे. इन दोनों पदों पर रहते हुए पेनेटा ने अमेरिका पाकिस्तान संबंधों की मजबूत पैरवी की थी. जब भी आतंकवादी संगठनों के साथ आइएसआइ के संबंध होने के आरोप लगते थे तो पेनेटा सदा पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी के बचाव में सामने आते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें