बांग्लादेश:बाढ़ में डूबे 100 से अधिक गांव,एक लाख से अधिक लोग प्रभावित
30 Aug, 2014 5:28 pm
विज्ञापन

ढाका: बांग्लादेश में बाढ के कारण 100 से अधिक गांव डूब गए है. देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में जमुना नदी का एक तटबंध टूट जाने से यह हादसा हुआ. इस हादसे से एक लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने की खबर है. जमुना नदी में पानी बढने से कल रात बोगरा क्षेत्र के सरियाकांडी […]
विज्ञापन
ढाका: बांग्लादेश में बाढ के कारण 100 से अधिक गांव डूब गए है. देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में जमुना नदी का एक तटबंध टूट जाने से यह हादसा हुआ. इस हादसे से एक लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने की खबर है.
जमुना नदी में पानी बढने से कल रात बोगरा क्षेत्र के सरियाकांडी में तटबंध का करीब 400 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इससे सैकडों घरों में पानी भर गया.
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा,‘‘100 गांवों में से 50 सबसे अधिक प्रभावित हैं जहां बाढ के पानी में ग्रामीण सडकें, खडी फसल के साथ ही मकान और अन्य ढांचें बह गए।’’
अधिकारियों ने बताया कि एक लाख से अधिक लोग मकानों की छतों पर शरण लेने के लिए बाध्य हैं या बेघर हो गए हैं. अधिकारियों ने राहत प्रयास शुरु किये हैं और बाढ प्रभावित सैकडों लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में जगह दी गई है.
बाढ पूर्वानुमान एवं चेतावनी केंद्र के अनुसार गंगा को छोडकर सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं तथा राजधानी सहित देश मध्य हिस्से के नये क्षेत्रें के एक या दो दिन में बाढ से प्रभावित होने की आशंका है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Tags
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




