14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल : भूस्खलन, बाढ से 85 की मौत, 139 लापता

काठमांडो : नेपाल के विभिन्न जिले में जबरदस्त बारिश होने से पिछले तीन दिनों में बाढ और भूस्खलन से कम से कम 85 लोगों की मौत हो गयी और 139 लोग लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि मध्य पश्चिमी क्षेत्र में 73 लोगों की जान चली गयी जबकि 131 अभी भी लापता हैं. लापता लोगों […]

काठमांडो : नेपाल के विभिन्न जिले में जबरदस्त बारिश होने से पिछले तीन दिनों में बाढ और भूस्खलन से कम से कम 85 लोगों की मौत हो गयी और 139 लोग लापता हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मध्य पश्चिमी क्षेत्र में 73 लोगों की जान चली गयी जबकि 131 अभी भी लापता हैं. लापता लोगों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

बाढ की वजह से मध्य पश्चिम क्षेत्र में 7,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है. बरदिया में ही 12,000 से ज्यादा घर जलमग्न हैं. सुरखेट जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. सुरखेट में क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के मुताबिक जिले में 26 लोग मारे गए हैं और 97 लापता हैं.

बरदिया में बाढ से 17 लोगों की मौत हुयी है और 15 लापता है. दांग में 14 लोगों की जान चली गयी और तीन लापता है. क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय ने बताया कि बाढ और भूस्खलन की वजह से रौताहाट, बारा, परसा, मकवानपुर, महोत्तरी और सिंधूली में 115 घरों को नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें