लंदन:अगले साल ब्रिटेन में होने जा रहे आम चुनाव के पहले प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सरकार में कुछ फेरबदल होने की खबरों के बीच विदेश मंत्री विलियम हेग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बताया जा रहा है कि हेग इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन वे फिलहाल ब्रिटेन के निम्न सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता के रूप में अपनी सेवा देंते रहेंगे.विदेश मंत्री के रूप में उनका स्थान ब्रिटेन के मौजूदा रक्षा मंत्री फिलिप हैमंड लेंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हेग ने सोमवार रात अपने निजी टि्वटर अकाउंट पर लिखा, ""26 साल तक सांसद रहने के बाद मैं वर्ष 2015 में होने वाला आम चुनाव नहीं लडूंगा.राजनीति में इतना लंबा वक्त बिताने के बाद मई 2015 से मैं वह करूंगा, जो मैं काफी समय से करना चाहता था."
हेग ने लिखा, "26 साल तक सांसद रहने के बाद मेरे यह अच्छा है कि मैं आगे बढूं. राजनीति में नए लोगों का आना अच्छा है. " हेग मई 2010 में ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल मामलों के मंत्री बने थे. वह वर्ष पहली बार 1989 में ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुए थे. हेग रिचमंड (यॉक्र्स) से कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद हैं.

