17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा चाहते हैं बेटियां भी करें छोटी नौकरी

वाशिंगटन: दुनिया के सबसे ताकतवार नेता और अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा चाहते हैं कि उनकी बेटियां भी जीवन का अनुभव लें और जीवन के उतार-चढ़ाव को समझें. एक साक्षात्कार में में ओबामा ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटियां भी छोटी नौकरी करें. जहां हमारे देश के राजनेता भले ही अपने बच्चों […]

वाशिंगटन: दुनिया के सबसे ताकतवार नेता और अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा चाहते हैं कि उनकी बेटियां भी जीवन का अनुभव लें और जीवन के उतार-चढ़ाव को समझें. एक साक्षात्कार में में ओबामा ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटियां भी छोटी नौकरी करें. जहां हमारे देश के राजनेता भले ही अपने बच्चों को सुख और ऐश्वर्य का जीवन देना चाहते हैं, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति की सोच का कुछ अलग होना मानसिकता में बदलाव लाना सिखलाता है. ओबामा और उनकी पत्नी ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटियां न्यूनतम वेतन वाली नौकरियों का अनुभव हासिल करें.

ताकि मिलें जीवन के जरूरी
अनुभव कानून की डिग्री हासिल करने से पहले ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने भी न्यूनतम वेतन वाली नौकरी की थी. उनका मानना है कि इसके जरिये उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण अनुभव हासिल हुए थे और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई थी. दोनों चाहते हैं कि उनकी किशोर अवस्था में पहुंच चुकी बेटियां भी जीवन के इस सत्य को पहचानें. ओबामा ने अपने विद्यार्थी जीवन में रॉबिन बास्किन के आइसक्र ीम पार्लर में सहायक और एक पेंटर के रूप में कार्य किया था. वहीं मिशेल ओबाम एक बुक बाइंडिंग शॉप पर काम करती थीं.

पैसा कमाना आसान काम नहीं
एक मैगजीन से साक्षात्कार में मिशेल ने कहा, मुङो लगता है कि हर बच्चे को इस बात का अनुभव होना चाहिए कि कठिन कार्य करना किसे कहते हैं. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, हम अपनी बेटियों को इस बात से अवगत कराना चाहेंगे कि पैसा कमाना हमेशा बहुत आसान काम नहीं होता. ना ही यह हमेशा बहुत स्फूर्ति का काम होता है. बल्कि यह ऐसा काम है जिसके लिए कई लोगों को रोज मेहनत करनी होती है. ओबामा की बड़ी पुत्री मालिया को पिछले दिनों सीबीएस के एक टेलीविजन कार्यक्र म के निर्माण के दौरान प्रोडक्शन सहायक के रूप में कार्य करते देखा गया था. इस साल ओबामा महिलाओं के लिए समान वेतन, बाल शिक्षा को बढ़ावा और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं. साक्षात्कार के दौरान ओबामा ने उन अनुभवों को भी साझा किया जब वे मिशेल की मां के घर पर दूसरे मंजिल पर रहा करते थे. उस दौरान उन्होंने 1,000 डॉलर में एक सेकेंड हैंड कार खरीदी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें