बगदाद: इराक में इस महीने लगभग 2,000 लोग मारे गए हैं जो मई 2007 के बाद से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य, आंतरिक और रक्षा मंत्रालयों द्वारा तैयार किये गये आंकडों में कल बताया गया कि जून में 1,922 लोग मारे गये हैं. इनमें से 1,393 नागरिक, 380 सैनिक और 149 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
आंकडों में बताया गया है कि 2,610 लोग घायल हुये हैं जिनमें से 1,745 नागरिक, 644 सैनिक और 221 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह के नेतृत्व में आतंकवादियों के कारण हिंसा में बढोतरी हुयी है.