21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया के मिसाइल दागने पर जापान नाराज

तोक्यो : उत्तर कोरिया द्वारा आज बैलास्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किए जाने का जापान ने विरोध किया है लेकिन उसने इस सप्ताह प्योंगयांग में पूर्व निर्धारित सरकार स्तरीय बातचीत की दिशा में आगे बढने का इरादा भी जाहिर किया है. विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने संवाददाताओं को बताया ‘‘जापान ने दूतावास चैनलों (बीजिंग में) के जरिए […]

तोक्यो : उत्तर कोरिया द्वारा आज बैलास्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किए जाने का जापान ने विरोध किया है लेकिन उसने इस सप्ताह प्योंगयांग में पूर्व निर्धारित सरकार स्तरीय बातचीत की दिशा में आगे बढने का इरादा भी जाहिर किया है.

विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने संवाददाताओं को बताया ‘‘जापान ने दूतावास चैनलों (बीजिंग में) के जरिए उत्तर कोरिया के समक्ष अपना कडा विरोध दर्ज करवाया है.’’ बहरहाल, उन्होंने बताया कि बीजिंग में मंगलवार को निर्धारित अधिकारी स्तरीय वार्ता में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. इस बैठक का उद्देश्य शीत युद्ध के दौरान उत्तरी कोरिया के एजेंटों द्वारा अगवा किये गये जापानी नागरिकों के मामलों की जांच के आश्वासन के बाद हुयी प्रगति का जायजा लेना है.

उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रलय के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से जापान सागर :पूर्वी सागर: में दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. दोनों मिसाइलें अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में गिरीं. किशिदा ने कहा ‘‘सरकार स्तरीय विमशरें में हम इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं. बैठक हालांकि अपहरण के मुद्दे पर है लेकिन हमें लगता है कि यह प्रक्षेपास्त्र और परमाणु मुद्दों को उठाने का भी एक अहम अवसर हो सकता है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें