21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा और केरी ने मुस्लिमों को दी रमजान की मुबारकबाद

बोस्टन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रमजान के पवित्र माह के अवसर पर दुनियाभर के मुस्लिमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह प्रार्थना और उपवास के जरिए आत्म-चिंतन और समर्पण का समय है. ओबामा ने कल एक बयान में कहा, ‘‘रमजान प्रार्थना और उपवास के जरिए आत्म चिंतन और समर्पण का अवसर […]

बोस्टन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रमजान के पवित्र माह के अवसर पर दुनियाभर के मुस्लिमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह प्रार्थना और उपवास के जरिए आत्म-चिंतन और समर्पण का समय है.

ओबामा ने कल एक बयान में कहा, ‘‘रमजान प्रार्थना और उपवास के जरिए आत्म चिंतन और समर्पण का अवसर है. रमजान एक ऐसा अवसर भी है, जब दुनियाभर के मुस्लिम कम सौभाग्यशाली लोगों और आर्थिक कठिनाइयों एवं असमानता के कारण संघर्ष कर रहे लोगों की मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.’’

अमेरिका में सामाजिक सशक्तीकरण की दिशा में प्रयासों के लिए मुस्लिम संगठनों की भूमिका की सराहना करते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘यहां अमेरिका में, हम कई मुस्लिम संगठनों, व्यक्तियों और उद्यमों के आभारी हैं, जो आय की असमानता और गरीबी को कम करने के लिए अवसर पैदा करने के प्रति समर्पित हैं.

ये लोग ऐसा सिर्फ अपने धर्मार्थ प्रयासों के जरिए ही नहीं करते, बल्कि ये लोग ऐसा छात्रें, कर्मचारियों और परिवारों को उस शिक्षा, कौशल और स्वास्थ्य सेवा से सशक्त बनाकर करते हैं, जिसके वे हकदार हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें