लंदन: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) एक उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रही है जो पृथ्वी की कक्षा के निचले भाग से अंतरिक्ष का मलबा हटाएगा.ईएसए के इस महत्वाकांक्षी मिशन का नाम ई.डीआर्बिट है. इसके तहत एक उपग्रह का उपयोग कर अंतरिक्ष का कचरा हटाया जाएगा. एजेंसी की ‘क्लीन स्पेस’ पहल से जुडे विशेषज्ञ पृथ्वी और अंतरिक्ष में अंतरिक्ष उद्योग के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए कचरा हटाने के उद्देश्य से ई.डीऑर्बिट मिशन का अध्ययन कर रहे हैं.
ईएसडी ने कहा ‘‘दशकों से चल रहे प्रक्षेपण के कारण पृथ्वी के आसपास अंतरिक्ष कचरा एकत्र हो गया है. इस कचरे से मिशनों में बाधा आ सकती है. हम कह सकते हैं कि मात्र एक सेमी के किसी कलपुर्जे से भी उतने ही बल की टक्कर हो सकती है जितना बल हथगोले में होता है.’’ एजेंसी ने कहा कि प्रमुख निचली कक्षाओं में मलबे को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय बडे सामान को हटाना है. कई कई टन वजन वाले ये सामान न सिर्फ टक्कर का खतरा पैदा करते हैं बल्कि विभिन्न कारणों के चलते इनमें विस्फोट भी हो सकता है.