संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने शांति अभियानों में जान गंवाने वाले आठ भारतीय सैनिकों सहित 106 शांति सैनिकों को सम्मानित किया है जबकि भारत ने जोर देकर कहा है कि सुरक्षा परिषद अशांत देशों में राजनीतिक स्थिति बहाल करने के लिए काम करे क्योंकि इस तरह के राष्ट्रों में शांति अभियान कोई समाधान नहीं है.
यहां कल संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने शांति सैनिकों के लिए नवनिर्मित स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया. इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि अशोक कुमार मुखर्जी तथा अन्य दूत और सदस्य देशों के अधिकारी मौजूद थे. बान ने कार्यक्रम की औपचारिक अध्यक्षता की. इस दौरान शांति अभियानों में जान गंवाने वाले 106 शांति सैनिकों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान उनके साहस और बलिदान के लिए मरणोपरांत प्रतिष्ठित डैग हैमर्सकजोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया. इस पुरस्कार का नाम संयुक्त राष्ट्र के द्वितीय प्रमुख के नाम पर रखा गया है.
मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र के अभियानों में जान गंवाने वाले 8 भारतीय शांति सैनिकों की ओर से पदक हासिल किया. मारे गए भारतीय शांति सैनिकों में दक्षिण सूडान स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन से लेफ्टिनेंट कर्नल महिपाल सिंह, लांस नायक नंद किशोर जोशी, हवलदार हीरा लाल, नायब सूबेदार शिव कुमार पाल और हवलदार भरत सासमल शामिल हैं. ये सैनिक पिछले साल अप्रैल में उस समय मारे गए थे जब वे जोंगलेई राज्य के नजदीक संयुक्त राष्ट्र के एक काफिले की रक्षा में तैनात थे और अचानक करीब 200 हमलावरों ने घात लगाकर उनपर हमला कर दिया.