दुबई : बहरीन की समुद्री सीमा के निकट सशस्त्र समुद्री लुटेरों ने एक पोत पर सवार 47 वर्षीय एक भारतीय मछुआरे की हत्या कर दी है.अधिकारियों ने बताया कि समुद्री लुटेरे बहरीन की समुद्री सीमा के पश्चिमोत्तर में 10 समुद्री मील दूर गत बुधवार पोत में सवार हुए और उन्होंने थॉमस ग्लैटस सूसाई के पेट में गोरी मार दी. लुटेरे पोत लूटने के बाद सूसाई और चालक दल के छह अन्य सदस्यों को बीच समुद्र में छोड दिया. पोत को तटरक्षकों ने शेख खलीफा बंदरगाह के पूर्व में तीन समुद्री मील दूर तैरते पाया लेकिन तब तक सूसाई की मौत हो चुकी थी.
गल्फ डेली न्यूज ने तटरक्षक कमांडर कमोडोर अला अब्दुल्ला सयादी के हवाले से कहा, ‘‘ लूट में चार समुद्री लुटेरे शामिल थे और मामले की जांच शुरु कर दी गई है. अभियोक्ता चालक दल के सदस्यों से पूछताछ नहीं कर पाए है क्योंकि वे गहरे सदमे में हैं. ’’ बहरीन की मत्स्य संरक्षण सोसाइटी के अध्यक्ष जासिम अल जेरान ने कहा, ‘‘यह घटना करीब शाम साढे चार बजे हुई जब उन्होंने :चालक दल के सदस्यों ने: मछली पकडने के जाल पानी में फेंकने के लिए इंजन बंद किया. उन्होंने एक और नौका को अपनी ओर आते देखा लेकिन उन्हें उनके मकसद का अंदाजा नहीं था और उन्होंने अपना काम करना जारी रखा.’’