13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी चैनलों पर हुआ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण

इस्लामाबाद: नई दिल्ली में आज शाम आयोजित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने सीधा प्रसारण किया और इस दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, दक्षेस नेताओं सहित बॉलीवुड और कॉरपोरेट जगत की अन्य हस्तियों की उपस्थिति पर फोकस किया. विभिन्न चैनलों ने इस अवसर पर विशेष टॉक शो किए जिनमें विशेषज्ञों ने […]

इस्लामाबाद: नई दिल्ली में आज शाम आयोजित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने सीधा प्रसारण किया और इस दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, दक्षेस नेताओं सहित बॉलीवुड और कॉरपोरेट जगत की अन्य हस्तियों की उपस्थिति पर फोकस किया. विभिन्न चैनलों ने इस अवसर पर विशेष टॉक शो किए जिनमें विशेषज्ञों ने पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत की संभावनाओं को खंगाला.ऐसे ही एक टॉक शो में ‘दुनया समाचार चैनल’ पर विशेषज्ञों ने कहा कि पाकिस्तान-भारत के बीच संबंधों की बेहतरी का वक्त आ गया है. अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल तलत मसूद ने कहा कि मोदी उभरते मध्यवर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं जो भारतीय अर्थव्यवस्था के चालक हैं.

मसूद ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि मुंबई हमला जैसी घटनाएं ना हों, वरना चीजें खराब होंगी. क्षेत्रीय स्थिरता और पाकिस्तान के विकास के लिए भी शांति आवश्यक है.’’ सुरक्षा विशेषज्ञ हसन अक्षरी रिजवी ने कहा कि दोनों देशों के विकास के लिए शांति जरुरी है. रिजवी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ शांति भारत के हित में भी है.अनुभवी पत्रकार नजीर नाजी ने कहा कि सभी मुद्दे सुलझाए जाएं वरना शांति संभव नहीं हो पाएगी. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीफ की उपस्थिति का लाभ भारत-पाकिस्तान दोनों को उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें