ढाका : बांग्लादेश संसद की स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी आगामी 26 मई को भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, प्रधानमंत्री शेख हसीना के उस दिन पूर्व-नियोजित कार्यक्रम के तहत जापान में होने की वजह से वह (चौधरी) बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
भारत ने इससे पहले प्रधानमंत्री हसीना समेत दक्षेस देशों के प्रमुखों को भावी प्रधानमंत्री की इच्छा पर निमंत्रण भेजा था. प्रवक्ता ने कहा कि मोदी ने इस आयोजन के बाद होने वाली शिष्टाचार बैठक के लिए हसीना को भी आमंत्रित किया था लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगी क्योंकि उन्हें 24 मई को चार दिवसीय यात्रा के लिए तोक्यो रवाना होना है.इससे पहले, जब मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले तो उन्होंने दक्षेस देशों की सरकारों के प्रमुखों को आमंत्रित करने की इच्छा जतायी थी.