28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा मामले की जांच में जुटी CBI, भेजी गई वरिष्ठ अधिकारियों की टीम

पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले में शुक्रवार यानी आज से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने जांच शुरू कर दिया है. कोर्ट की तरफ से सीबीआई को प्रोग्रेस रिपोर्ट फाइल के लिए 7 अप्रैल तक का समय दिया गया है.

West Bengal CBI investigation: पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले में कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार यानी आज से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(CBI) ने जांच शुरू कर दिया है. कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा मामले में सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे. वहीं, खबरों के अनुसार कोर्ट ने सीबीआइ को जांच करने के आदेश देते हुए ममता बनर्जी का अगुवाई वाली टीएमसी सरकार की तरफ से गठित एसआईटी को इस मामले से जुड़े दस्तावेजों के अलावा मामले में गिरफ्तार हुए लोगों को भी सीबीआई को सौंपने को कहा था.

सीबीआई की जांच शुरू

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में रामपुरहाट बीरभूम हिंसा मामले को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी और सीएफएसएल विशेषज्ञों सहित टीम भेजी है.

Also Read: काशी के कोने-कोने में पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले में हुए नरसंहार का विरोध, ममता बनर्जी को ठहरा रहे दोषी

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये कहा

वहीं, खबरों के मुताबिक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ तौर पर कहा कि सबूतों और घटना का असर बताता है कि राज्य की पुलिस इसकी जांच नहीं कर सकती. वहीं,कोर्ट ने सीबीआई को अपने जांच की प्रोगेस रिपोर्ट 7 अप्रैल तक पेश करने को कहा है. बता दें कि इस मामले में पहले ही कोलकाता हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की थी. हालांकि उस वक्त इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को नकारते हुए मामले के जांच का पहला मौका राज्य को देने का निर्णय सुनाया था.

फोरेंसिक रिपोर्ट ने चौंकाया

इस मामले के फोरेंसिक रिपोर्ट चौंकाने वाले हैं. पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट ब्लॉक के बागटुई गांव में दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था. ऐसे संकेत शवों के पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट से मिले हैं. यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है. रामपुरहाट अस्पताल के एक सूत्र की मानें, तो शवों के अंत्यपरीक्षण और फोरेंसिक विशेषज्ञों की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पहले उस गांव में पीड़ितों को बुरी तरह पीटा गया. फिर उन्हें घर में बंद कर आग लगा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें