13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल: 12 साल के बच्चे की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा, लाल टी-शर्ट लहराकर बचायी यात्रियों की जान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा में एक 12 साल के बच्चे मुरसलीन शेख की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया. इससे ट्रेन में सफर कर रहे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गयी. चारों तरफ इस बच्चे की सराहना हो रही है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा में एक 12 साल के बच्चे मुरसलीन शेख की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया. इससे ट्रेन में बड़ी संख्या में सफर कर रहे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गयी. चारों तरफ इस बच्चे की सराहना हो रही है. उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने इस बच्चे को उसकी बहादुरी के लिए प्रमाण पत्र और नकद देकर पुरस्कृत किया. आपको बता दें कि इसने लाल टी-शर्ट लहराकर खतरे का संकेत दिया और ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. इस तरह बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. इस बच्चे की समझदारी और बहादुरी की हर तरफ चर्चा है. रेलवे ने भी इसका हौसला बढ़ाया और पुरस्कृत किया. बताया जा रहा है कि मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू, कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार के साथ बहादुर लड़के के घर पहुंचे और उसका मनोबल ऊंचा किया. इसके साथ ही उसे पुरस्कृत किया. सभी ने उसकी बहादुरी के लिए सराहना की. मुरसलीन शेख प्रवासी श्रमिक का पुत्र है. रेलवे कर्मचारियों के साथ वह यार्ड में मौजूद था. बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त पटरी के हिस्से को देखकर उसने समझदारी दिखायी और ड्राइवर को अलर्ट कर दिया.

रेलवे ने बहादुरी के लिए किया पुरस्कृत

मुरसलीन शेख को रेलवे ने उसकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया है. इस 12 साल के बच्चे ने अपनी सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बचायी है. दरअसल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रेलवे के पटरी में दरार आ गयी थी. इसे देखने के बाद उसने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और अपनी लाल टी-शर्ट लहराकर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को रुकने का इशारा किया, ताकि क्षतिग्रस्त पटरी को पार करने से पहले ट्रेन रुक जाए. ट्रेन ड्राइवर ने भी बच्चे के संकेत को गंभीरता से लिया और ट्रेन रोक दी. इस तरह इस बहादुर बच्चे ने बड़ा हादसा टाल दिया. हर तरफ इस बच्चे की तारीफ हो रही है.

Also Read: बंगाल : सीएम को चिकित्सकों ने दी 10 दिन आराम करने की सलाह, राजघाट पर अभिषेक बनर्जी करेंगे तृणमूल का नेतृत्व

बारिश से रेल की पटरी हो गयी थी क्षतिग्रस्त

रेलवे के अधिकारियों की मानें, बारिश के कारण रेल की पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. मिट्टी और पत्थर बह गए थे. इस कारण रेल की पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसे उस बहादुर बच्चे ने देख लिया था. जैसे ही बच्चे ने रेल की पटरी में दरार देखने के बाद लाल टी-शर्ट लहरायी तो ट्रेन के ड्राइवर ने उसका संकेत समझ लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इस तरह बड़ा रेल हादसा टल गया.

Also Read: बंगाल : मालिक ने घूमने के लिए नहीं दी बीएमडब्ल्यू कार, ड्राइवर ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बच्चे ने लाल टी-शर्ट लहराकर ड्राइवर को किया अलर्ट

बताया जा रहा है कि मुरसलीन शेख प्रवासी श्रमिक का पुत्र है. रेलवे कर्मचारियों के साथ वह यार्ड में मौजूद था. बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त पटरी के हिस्से को देखकर उसने समझदारी दिखायी और ड्राइवर को अलर्ट कर दिया. इसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गयी. क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत की गई और फिर रेल का परिचालन शुरू किया गया.

Also Read: विश्वभारती विदेशी छात्र अपहरण मामले में 12 गिरफ्तार, बंगाल-ओडिशा सीमा के पास से मिला छात्र

घर पहुंचकर बच्चे को किया पुरस्कृत

12 साल के बच्चे का रेलवे ने हौसला बढ़ाया. उसे उसकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया. उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने बच्चे को उसकी बहादुरी के लिए प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. जानकारी के अनुसार मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू, कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार के साथ बहादुर लड़के के घर पहुंचे और उसका मनोबल ऊंचा किया. इसके साथ ही उसे पुरस्कृत किया. सभी ने उसकी बहादुरी के लिए सराहना की.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel