10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे बोर्ड का बड़ा एक्शन, खड़गपुर डीआरएम समेत 5 प्रमुख अधिकारी बदले

पता चला है कि रेलवे बोर्ड ने यह कदम रेल मंत्री के कोलकाता दौरे के बाद उठाया है. माना जा रहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ दपूरे की एक रिव्यू मीटिंग के बाद यह कार्रवाई हुई है. इस बीच, पता चला है कि आरआरबी, अजमेर, के चेयरमैन केआर चौधरी को खड़गपुर मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के खड़गपुर मंडल के तहत ओडिशा के बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुए भीषण रेल हादसे के 21 दिन बाद रेलवे बोर्ड ने बड़े स्तर पर फेरबदल किया है. इसके तहत खड़गपुर मंडल के रेल प्रबंधक शुजात हाशमी का तबादला कर दिया गया है. साथ-साथ दपूरे मुख्यालय के चार प्रमुख अधिकारियों को भी बदल दिया गया है.

इनके खिलाफ हुआ है एक्शन

ये हैं – प्रिंसिपल चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर चंदन अधिकारी, प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर मोहम्मद ओवैस, आइजी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर डीबी कसार और प्रधान मुख्य सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर (पीसीएसटीई) प्रदीप एम सिकदर.

रेल मंत्री के दौरे के बाद हुआ एक्शन

जानकारी के अनुसार, तबादले के बाद इन अधिकारियों काे कम महत्वपूर्ण पदों पर भेजा गया है. रेल सूत्रों से पता चला है कि रेलवे बोर्ड ने यह कदम रेल मंत्री के कोलकाता दौरे के बाद उठाया है. माना जा रहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ दपूरे की एक रिव्यू मीटिंग के बाद यह कार्रवाई हुई है. इस बीच, पता चला है कि आरआरबी, अजमेर, के चेयरमैन केआर चौधरी को खड़गपुर मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है.

रेल मंत्री ने अधिकारियों को किया आगाह

बुधवार को कोलकाता पहुंचे रेल मंत्री श्री वैष्णव ने मेट्रो रेलवे की ईस्ट-वेस्ट परियोजना की उस मेट्रो सुरंग का भी निरीक्षण किया था, जो हावड़ा मैदान और कोलकाता के बीच हुगली नदी के नीचे स्थित है. इसके बाद रेल मंत्री ने दपूरे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

अधिकारियों के साथ रेल मंत्री ने की थी बैठक

बैठक में पूर्व रेलवे के प्रबंधक एपी द्विवेदी और मेट्रो रेलवे के जीएम पी उदय कुमार रेड्डी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान ओडिशा के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा ही चर्चा के केंद्र में था. दुर्घटना के बाद रेल मंत्री पहली बार उन रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, जिनके अधिकार क्षेत्र में बाहानगा में रहा है.

अधिकारियों से कहा गया- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

इस दौरान रेल मंत्री ने तमाम अधिकारियों को सावधान-सतर्क रहने के लिए आगाह भी किया. बैठक से पहले हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि रेल परिचालन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उनके मुताबिक, रेलवे की सभी परियोजनाएं समय पर ही पूरी की जानी चाहिए.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: मृतक के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel