मुख्य बातें
ओडिशा रेल हादसा Updates: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 275 है न कि 288. वहीं, रेलवे बोर्ड के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा है कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सबूतों से छेड़छाड़ नहीं हो और कोई भी गवाह प्रभावित न हो. हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुआवजे की घोषणा की है. राज्य सरकार ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.
