13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB: आसनसोल में रिक्शा चालक के घर में हुआ बम विस्फोट, उड़ा छप्पर

पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में एक रिक्शा चालक के घर में जोरदार विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के कारण रिक्शा चालक के घर का छप्पर उड़ गया. इसके साथ ही आस-पास के भी कई मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

आसनसोल, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के कुल्टी थाना इलाके के सांकतोड़िया इलाके के मायलागड़ा इलाके में अहले सुबह एक रिक्शा चालक के घर के भीतर हुए जबरदस्त बम धमाके की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गया है. इस विस्फोट के कारण रिक्शा चालक के घर का छप्पर उड़ गया. इसके साथ ही आस-पास के भी कई मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस विस्फोट की घटना की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

दो लोगों को लिया हिरासत में

घटना के बाद पुलिस ने घर मालिक रिक्शा चालक सुभाष घासी और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि डायना माइक की तरह ही कोई विस्फोट घर में छुपा कर रखा गया था. जिसमें किसी कारण बस विस्फोट की घटना घट गई. हालांकि इस विस्फोट की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि इस घटना के और विस्फोट के पीछे कहीं कोई उग्रवादी जोड़ तो नहीं है. इसे लेकर भी फिलहाल, पुलिस कुछ भी कहने से इंकार नहीं कर रही है.

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि आसनसोल नगर निगम के 104 नंबर वार्ड के सांकतोड़िया मायलागड़ा के घर के मालिक सुभाष घासी इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह पेशे से रिक्शा चालक है. परिवार में पत्नी और एक बेटा है. सुभाष का बेटा दिहाड़ी मजदूर का काम करता है. सुभाष घासी की पत्नी बेबी घासी ने कहा कि शनिवार की रात करीब दो बजे तेज आवाज से उनकी नींद खुली. जिस कमरे में वे सो रहे थे, उसके बगल में एक और कमरा है. यह लंबे समय से अनुपयोगी पड़ा हुआ था. बेबी घासी ने दावा किया कि आधा कमरा टिन से चादर से ढका हुआ था और आधा खुला छोड़ दिया गया था.

विस्फोट से घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त

विस्फोट को लेकर जांच करते हुए पुलिस ने बताया कि बिना इस्तेमाल किया हुआ घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. ऊपर के आधे हिस्से में जो टीन का चादर था, वह उड़ गया है. दीवार में दरार आ गई है. घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा गया है. विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि टीन के चादर उड़कर पड़ोस के घर के आंगन में जा गिरे. बेबी घासी का दावा है कि उसे नहीं पता कि यह कैसे हुआ. हालांकि, उन्हें संदेह है कि इस घटना के पीछे उनके किसी करीबी का हाथ हो सकता है.

रिश्तेदार ने कई बार दी थी धमकी

बेबी ने कहा कि उनका उस रिश्तेदार और उसके परिवार से काफी दिनों से विवाद चल रहा है. बेबी घासी का दावा है कि रिश्तेदार ने कई बार उनके घर को उड़ाने की धमकी दी थी. बेबी ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है लेकिन, पुलिस ने उल्टे उसके पति और बेटे को हिरासत में लेकर थाने पूछताछ के लिए ले गई है. इस बीच शनिवार सुबह पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि, अभी तक वहां से कोई बम के टुकड़े या विस्फोटक बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सुभाष और उसके बेटे से पूछताछ की जा रही है.

क्या सच में डायनामाइट का किया गया था इस्तेमाल

पश्चिम बर्दवान का यह क्षेत्र मुख्य रूप से कोयला खनन क्षेत्र है. डायनामाइट का उपयोग खनन क्षेत्रों में विस्फोट के लिए किया जाता है. सवाल उठता है कि अगर इस घटना में सच में डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया था तो यह कहां से आया? हालांकि, क्या खदान विस्फोट में इस्तेमाल किया गया डायनामाइट अवैध रूप से इन लोगों के हाथ में आ रहा है? इस संभावना पर भी पुलिस जांच कर रही है. मामले को लेकर पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम को भी सूचना दी है. जिससे इस विस्फोट की घटना का सटीक जांच हो सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel