सोशल साइट फेसबुक, अमेरिका के कुछ चुने हुए प्रकाशन हाउस के साथ अपनी समाचार सेवा शुरू करने जा रहा है. इसके लिए फेसबुक ने मोबाइल एप के नये सेक्शन में एक न्यूज टैब लॉन्च किया है. यह न्यूज टैब वाॅल स्ट्रीट जर्नल, वाशिंगटन पोस्ट, बजफिड न्यूज, बिजनेस इनसाइडर, एनबीसी, यूएसए टुडे व लास एंजिल्स टाइम्स समेत अन्य प्रकाशन हाउसेस के हेडलाइन्स को दिखायेगा.
हेडलाइन्स के अलावा इस सेक्शन में अभी केवल अमेरिकी शहरों से जुड़े समाचार ही दिखाये जायेंगे. हेडलाइन्स पर टैप करने पर यूजर्स सीधे उस प्रकाशक की वेबसाइट या एप्स पर चले जायेंगे, जिसे उन्होंने इंस्टॉल किया होगा. फेसबुक का कहना है कि ‘टुडेज स्टोरी’ सेक्शन के लिए हेडलाइन्स का चुनाव अनुभवी पत्रकारों का एक छोटा समूह करेगा. बाकी के न्यूज सेक्शन में यूजर्स की पसंदीदा स्टोरी दी जायेगी.
