12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन के प्रति आकर्षण में बदलाव के संकेत

बीते कुछ सालों में पर्यटन और अतिथि सेवा उद्योग और चलन में अनेक परिवर्तन हुए हैं. उनके आधार पर साल 2019 के लिए कुछ विशेष अनुमान लगाये जा सकते हैं. इनके मुख्य आधार तकनीक का बढ़ता दायरा, बजट में नरमी और युवा सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी है. आरामदेह और बजट पर्यटन एक तरफ उच्च […]

बीते कुछ सालों में पर्यटन और अतिथि सेवा उद्योग और चलन में अनेक परिवर्तन हुए हैं. उनके आधार पर साल 2019 के लिए कुछ विशेष अनुमान लगाये जा सकते हैं. इनके मुख्य आधार तकनीक का बढ़ता दायरा, बजट में नरमी और युवा सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी है.
आरामदेह और बजट पर्यटन
एक तरफ उच्च आयवर्ग जहां आरामदेह और सुख-सुविधा से लैस पर्यटन का रुख कर रहा है, वहीं छात्रों और युवाओं में बेहद कसे हुए बजट के साथ घूमने की प्रवृत्ति बढ़ी है. इस साल भी ये रुझान बने रहेंगे. आसान शर्तों पर कर्ज लेकर भी लोगों में घूमने का शौक बढ़ा है.
पर्यटन उद्योग से जुड़े जानकार बताते हैं कि आगामी एक दशक में बेहद महंगे पर्यटन में छह फीसदी से अधिक की वृद्धि हो सकती है. यातायात के साधनों के बढ़ने और सेवाप्रदाताओं की प्रतिस्पर्द्धा के कारण बजट में राहत का लाभ हर वर्ग के पर्यटक उठा सकते हैं.
तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल
स्मार्टफोन और इंटरनेट के विस्तार का लाभ पर्यटन क्षेत्र और पर्यटकों को भी मिला है. डिजिटल भुगतान तथा इंटरनेट के माध्यम से घूमने और ठहरने की पसंदीदा जगहें खोजना, वाहनों का इंतजाम करना तथा पहले से ही बजट एवं अन्य संबंधित तैयारियां करना लगातार आसान होता जा रहा है. इस साल यह रुझान और भी व्यापक होगा.
विरासती जगहों का पैदल भ्रमण
वैसे तो इतिहास और संस्कृति से जुड़ी जगहें हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रही हैं, लेकिन इसमें एक तेजी से बढ़ता आयाम यह है कि लोग पुराने शहरों और रहन-सहन के पारंपरिक तौर-तरीकों का अनुभव लेने के लिए पैदल घूमने लगे हैं. इसे हेरिटेज वाॅक के नाम से इंगित किया जाता है. पैदल घूमते हुए उन्हें जगह के इतिहास को जानने और वहां के लोगों से रूबरू होने का भरपूर मौका मिलता है.
युवा सैलानियों की बढ़ती तादाद
भारत की आबादी का बड़ा हिस्सा युवा है और वह नगरीकरण की ओर उन्मुख है. नये व्यवसायों और रोजगार में उसकी ही आमद ज्यादा हो रही है. इस कारण ऐसे पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
कमाई, बजट और रुचि के लिहाज से हर तरह के रुझानों में युवाओं की अधिक भागीदारी है. इसका एक आयाम तकनीक का बढ़ता चलन भी है. आजकल सोशल मीडिया ने भी युवाओं को घूमने के लिए अधिक उत्साहित किया है.
परिवार के अनेक पीढ़ियों का साथ घूमना
आधुनिक जीवन-शैली में परिवार के विभिन्न आयुवर्ग के लोगों का रोजाना का साथ मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में छुट्टियां मनाने और घूमने के मौके खास बन जाते हैं, जब बच्चे, नौजवान और बूढ़े एक-साथ किसी अच्छी जगह कुछ दिन बिताते हैं. इस साल इस रुझान में तेजी वृद्धि के आसार हैं.
लीक से हट कर पर्यटन
अब सैलानी ऐसी जगहों का चुनाव भी खूब करने लगे हैं, जो आम तौर पर सुनसान होती हैं और उनके साथ कुछ रहस्यमय या भयावह हादसों की कहानियां जुड़ी होती हैं.
सामाजिक उद्देश्यों और पर्यावरण के प्रति रुचि ने भी नयी जगहों को पर्यटन के नक्शे पर जोड़ा है. किसी आंदोलन या आयोजन के अवसर पर खास शहरों में आवाजाही बढ़ी है. आम पर्यटक सोशल मीडिया के सहारे घूमी हुई जगह के अलग-अलग पक्षों को भी दुनिया के सामने रखने लगे हैं.
अंतरिक्ष की सैर की उम्मीद
हालांकि, नासा और स्पेस एक्स जैसी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थाएं लोगों को पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष पर ले जाने की योजनाओं पर काम कर रही हैं, पर आगामी कुछ सालों में इसके हकीकत में बदलने के आसार नहीं हैं, लेकिन ऐसी कोशिशों पर उत्साही पर्यटकों की नजर जरूर रहेगी और सालभर इन पर मीडिया में चर्चा भी होती रहेगी.
पर्यटकों की सुरक्षा पर जोर
बुनियादी सुविधाओं और जान-माल की रक्षा के मामले में भारत की छवि दुनिया में बहुत सकारात्मक नहीं है. देश के भीतर भी कहीं घूमने जाने से पहले लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सबसे अधिक चिंतित रहते हैं.
यह उम्मीद करना ठीक नहीं होगा कि इस साल इसमें बहुत सुधार हो जायेगा, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि सुरक्षा और सुविधा को लेकर शिकायतें भी तेज होंगी तथा सरकारों को भी इन मसलों पर गंभीरता दिखानी होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel