34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना : निवेश की सीमा 15 लाख हुई, अवधि दो वर्ष बढ़ी, जानें कितना और कैसे प्राप्त कर सकते हैं रिटर्न

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए है. इसके तहत 10 साल तक 8% के निश्चित सालाना रिटर्न की गारंटी के साथ पेंशन सुनिश्चित की गयी है. इस वर्ष के बजट में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश की अधिकतम सीमा दोगुनी होकर 15 लाख […]

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए है. इसके तहत 10 साल तक 8% के निश्चित सालाना रिटर्न की गारंटी के साथ पेंशन सुनिश्चित की गयी है. इस वर्ष के बजट में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश की अधिकतम सीमा दोगुनी होकर 15 लाख रुपये कर दी गयी है. निवेश सीमा बढ़ने से वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह अधिकतम 10 हजार रुपये जबकि न्यूनतम 1,000 रुपये पेंशन प्रतिमाह मिलने की गारंटी मिल गयी है.
निवेश की सीमा को दो साल के लिए बढ़ा कर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है. यह सीमा 3 मई 2018 को समाप्त हो रही थी. इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से निवेश किया जा सकता है. ऑलाइन के लिए एलआइसी की वेबसाइट पर जाना होगा और ऑफलाइन के लिए एलआइसी के किसी भी शाखा से ले सकते है.
निवेश की सीमा
इस योजना के तहत एकमुश्त रकम जमा करवानी पड़ती है. न्यूनतम 1.5 लाख से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपये एक बार में ही निवेश किया जा सकता है. इस योजना में निवेश के बाद पेंशन के रूप में ब्याज की राशि पा सकते हैं या चाहे तो एकमुश्त भी प्राप्त की जा सकती है. जिस रूप में पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, उसी के अनुसार निवेश की रकम तय होती है.
पेंशन मोड न्यूनतम निवेश अधिकतम निवेश
वार्षिक 1,44,578 14,45,784
छमाही 1,47,601 14,76,014
तिमाही 1,49,068 14,90,684
मासिक 1,50,000 15,00,000
मिलता है 8-8.30% का रिटर्न
इस योजना में निवेश की गयी राशि पर 8 से 8.30% प्रति वर्ष का निश्चित रिटर्न मिलता है. ब्याज की दर इस बात पर निर्भर करती है कि निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक, किस क्रम में ब्याज की राशि प्राप्त करना चाहता है. हर महीने पेंशन लेनेवालों निवेशकों को न्यूनतम 8% का ब्याज मिलता है जबकि वार्षिक पेंशन लेनेवालों को 8.30% का ब्याज मिलता है.
कितना रिटर्न कैसे प्राप्त कर सकते हैं
आपको मिलने वाला रिटर्न पेंशन के रूप में निवेश की गयी राशि पर मिलनेवाली ब्याज की ही राशि होती है. अगर आपने 15 लाख रुपये निवेश किया है तो आपको साल का 1 लाख 20 हजार रुपये ब्याज निर्धारित होता है.
अब इस राशि को आप चाहें तो हर माह 10 हजार के रूप में या हर तीन महीने पर 30 हजार या दो किस्त में 60-60 हजार रुपये या फिर एकमुश्त 1.20 लाख रूपये में ले सकते हैं. इसकी विशेषता है कि दूसरे किसी भी निवेश पर ब्याज की दर की समीक्षा सरकार हर तीन महीने में करती है, जबकि इसमें ब्याज की दर 8% निश्चित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें