वाइल्ड लाइफ की चर्चा में यदि गैंडों की बातें न हों तो अधूरापन सा लगता है . बच्चों को टाइगर-हाथी जैसे जंगली जानवरों को देखना जितना रोमांचक लगता है, उतना ही रोमांच गैंडों को देखने से भी महसूस होता है. विश्व में वर्ष 1900 से लेकर 2000 के बीच बेतहाशा शिकार ने गैंडों की संख्या 5 लाख से सीधे 50 हजार से भी कम पहुंचा दी इसलिए गैंडों की सभी पांच मौजूदा प्रजातियों- ब्लैक राइनो, व्हाइट राइनो, ग्रेटर एक-सींग वाले राइनो, सुमात्रा राइनो और जावन राइनो की रक्षा करने की जरूरत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल वर्ल्ड राइनो डे मनाया जाता है
If there is no mention of rhinos in the discussion of wildlife, it seems incomplete. As much as children find it exciting to see wild animals like tigers and elephants, they also get the same thrill from seeing rhinos. Between 1900 and 2000, rampant hunting reduced the number of rhinos in the world from 5 lakh to less than 50 thousand. Therefore, World Rhino Day is celebrated every year to spread awareness about the need to protect all five extant species of rhinoceros – the Black Rhino, the White Rhino, the Greater one-horned Rhino, the Sumatran Rhino and the Javan Rhino.