World Hindi Day 2021: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. दुनियाभर में कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज की दूरी को संक्रमण से बचाव का अचूक उपाय माना गया. दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने ‘नमस्ते’ शब्द से एक-दूसरे का अभिवादन भी किया. बड़े नेताओं की एक-दूसरे नमस्ते करते कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. यह नमस्ते शब्द कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ हिंदी के बढ़ते दबदबे का उदाहरण भर है. विश्व हिंदी दिवस पर आपको हम हिंदी भाषा की कई खासियत के बारे में बताएंगे.