आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय भारत में है. दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद के बीच पाकिस्तान टीम 7 साल बाद भारत दौरे पर आई है. इस समय पाक टीम हैदराबाद में रुकी हुई है. भारत आने पर जिस तरह से पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और होटल में उनकी जिस तरह से खातिरदारी की जा रही है, उससे प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी काफी प्रभावित हैं. पाकि टीम के लेग स्पिनर शादाब खान ने बताया कि उन्हें हैदराबादी खाने काफी पसंद आ रहे हैं. हैदराबादी खाने का लजीज स्वाद सभी को पसंद आता है और शादाब खान भी इससे अलग नहीं हैं. शादाब ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले टीम के मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा, खाना बहुत ही लजीज है और (हंसते हुए कहा) हमारे सहयोगी स्टाफ इस बात से चिंतित हैं कि हम अपना मोटापा बढ़ा लेंगे.
Pakistan cricket team is currently in India to play ICC World Cup 2023. Amid the ongoing border dispute between the two countries, the Pakistan team has come to tour India after 7 years. At present the Pakistani team is staying in Hyderabad. The way the players of the Pakistani team were welcomed upon coming to India and the way they were being treated in the hotel, the rival players are quite impressed. Pakistan team's leg spinner Shadab Khan told that he is liking Hyderabadi food very much. Everyone likes the delicious taste of Hyderabadi food and Shadab Khan is no different from it. Referring to the team's match against arch-rivals India on October 14, Shadab said, the food is very tasty and (laughing) our support staff are worried that we will increase our obesity.