देश के 18 राज्यों में मानसून सक्रिय है. दिल्ली, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र के नागपुर का है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. बीते शुक्रवार की आधी रात को आसमान से आफत बरसी. गुरुवार से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. घर, बाजार, स्कूल-कॉलेज में पानी घुस गया. सड़कों में पानी भर गया है. नावें चल रही है. बस डीपो में खड़ी बसें भी डूब गयी हैं. नागपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात एक बजे से लेकर शनिवार सुबह पांच बजे तक करीब 106 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल रही है. सेना की दो कंपनी अंबाझरी इलाके में तैनात है.
Monsoon is active in 18 states of the country. It is raining heavily in many states including Delhi, Bihar, Jharkhand, Maharashtra. The worst situation is in Nagpur, Maharashtra. Due to continuous rain for the last few days, the entire city is inundated. At midnight last Friday, disaster rained from the sky. Due to continuous rain since Thursday, flood like situation has arisen in many areas of the city.