Viral Video: जंगलों और नदियों के किनारे प्रकृति के सबसे रोमांचक दृश्य अक्सर कैमरे में कैद हो जाते हैं. जब ऐसे दृश्य सोशल मीडिया पर आते है तो वीडियो अक्सर वायरल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक विशाल मगरमच्छ और एक जंगली भैंसे के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है. वीडियो में भैंसे ने अपनी अद्भुत ताकत का परिचय देते हुए मगरमच्छ को पानी से बाहर खींच लिया, जो देखने वालों को हैरान कर रहा है. कहा जाता है कि पानी में मगरमच्छ हाथी पर भी भारी पड़ जाता है. लेकिन, इस भैंस के आगे मगरमच्छ की एक नहीं चली. भैंसे का मुंह मगरमच्छ के जबड़े में होने के बावजूद भैंसा उसे पानी से बाहर खींच लिया. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है. इसे हजारों लोगों ने देखा है.
भैंसे की ताकत के आगे मगरमच्छ हुआ बेबस
मगरमच्छ जंगल का उम्दा शिकारी है. पानी में इसकी ताकत कई गुणा बढ़ जाती है. अपने शिकार पर बहुत फुर्ती और ताकत के साथ हमला करने वाला यह अद्भुत शिकारी है. वीडियो में दिख रहा है कि भैंसों का एक झुंड पानी पीने तालाब में आया है. कई भैंस पानी में उतरकर शरीर को ठंडा कर रहे हैं. इसी बीच वहां एक बड़ा सा मगरमच्छ आकर एक भैंस को अपने मजबूत जबड़े में जकड़ लेता है. भैंसे का नाक और ऊपरी हिस्सा मगरमच्छ की पकड़ में आ गया. लेकिन भैंसे ने हिम्मत नहीं हारी, वो लगातार मगर से जंग लड़ता हुआ उसे पानी से बाहर खींच लाया. भैंसे की अद्भुत ताकत देख सब हैरान हो रहे हैं. पानी के बाहर भी मगर और भैंसे की जंग जारी रही. हालांकि भैंसे की जबरदस्त प्रतिरोध से मगर की पकड़ ढीली पड़ गई, उसके जबड़े से भैंसा आजाद हो गया.
वायरल हो रहा वीडियो
जंगली जानवरों में इस तरह की भिड़ंत आम बात है. लेकिन, इस बार भैंसे की बहादुरी ने सभी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है. कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने भैंसे की तारीफ की है. कुछ ने भैंस को लकी करार दिया है. कई लोगों ने इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: Viral Video: देशी टेक्नोलॉजी है, खेती करने की इस तकनीक को देखकर रह जाएंगे दंग, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: लवबर्ड का अनोखा बास्केटबॉल चैंपियनशिप, दिल को छू लेगा यह वायरल वीडियो

