Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिल ही जाता है. हाल के दिनों में ऐसा ही एक अनोखा वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक किसान अपनी पीठ पर घाट लटकाकर रोपनी का काम कर रहा है. काफी देर झुके रहने के बाद जब उसे थकान महसूस होने लगती है तो वो उसी खाट पर बैठ जाता है. सबसे बड़ी बात की उसने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया है जिससे उसे बार-बार खटिया उठाना और बिछाना नहीं पड़ता, और थकने पर वह उसी खटिया पर बैठकर आराम करता है. यह नजारा न केवल हैरान करने वाला है. इस देशी जुगाड़ को लोगों ने काफी पसंद किया है. वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.0
गजब का भिड़ाया देसी जुगाड़
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इसमें दिख रहा है कि रोपनी का काम करते एक किसान की पीठ पर एक छोटी सी खटिया बंधी है, जिसे उसने रस्सी या कपड़े की मदद से कसकर बांध रखा है. जैसे ही वह थकता है, वह खटिया को जमीन पर रखता है और उस पर बैठकर सुस्ताने लगता है. यह दृश्य न सिर्फ मजेदार है, बल्कि यह उसकी मेहनत और सूझबूझ को भी दर्शा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर हैरान होने के साथ-साथ किसान की इस अनोखी तकनीक की तारीफ भी कर रहे हैं.
इंटरनेट में धूम मचा रहा वीडियो
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों लोगों ने वीडियो को देखा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pakamatbro के आईजी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 26 लाख लोगों ने देख लिया है. करीब 2 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने लिखा क्या टैलेंट है भाई. वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया कि तुमने तो कमाल कर दिया. कई यूजर्स ने हंसने वाला इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

