Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो तहलका मचा देता है, ऐसा ही एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में लवबर्ड के दो जोड़े बास्केटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं. चारों पक्षी बास्केटबॉल कोर्ट पर खेलने के साथ-साथ मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. एक छोटे से बॉल को अपनी चोंच से पकड़कर दोनों जोड़े एक दूसरे के बास्केट में गेंद डाल रहे हैं. यह वीडियो क्लिप इतना प्यारा और मजेदार है कि लाखों लोग इसे देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह काफी ट्रेंड कर रहा है.
कमाल के खिलाड़ी निकले ये पक्षी
वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में बास्केटबॉल कोर्ट बना हुआ है. इसमें दो जोड़े दिखाई दे रहे हैं. दोनों जोड़े एक टीम की तरह खेल रहे हैं. चारों पक्षी लगातार गोल करने के लिए बॉल को अपनी चोंच से पकड़कर इधर-उधर घूम रहे हैं. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘यह लवबर्ड सिर्फ़ प्यारे ही नहीं हैं, इसमें खेल भी है. आपको यकीन नहीं होगा कि यह एक छोटे से बास्केटबॉल से क्या-क्या करता है. कमाल का हुनर, जिसमें पंख भी शामिल हैं.’ हालांकि वीडियो को लेकर कई यूजर्स का दावा है कि यह एक एआई वीडियो है.
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर लवबर्ड के बास्केटबॉल खेलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि खेल के दौरान चारों पक्षियों जल्दी-जल्दी बास्केट करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच पक्षियों में बॉल को लेकर आपसी खींचतान भी जारी है. दो पक्षी लगातार बॉल के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक पक्षी पूरी जोर लगाकर बॉल छीन लेता है और जल्दी से बास्केट करता है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है.
क्या यह एआई वीडियो है?
कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह रियल वीडियो नहीं बल्कि फेक है. इसे एआई से बनाया गया है. एक यूजर ने लिखा ‘क्या ये एआई वीडियो है? अब मुझे उन सभी अति-शानदार वीडियो पर शक होने लगा है जो असंभव लगते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा ‘इन्हें ट्रेंड कैसे किया गया है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘यह लगभग अविश्वसनीय है – यह अद्भुत है.’ वहीं कई यूजर्स वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने हार्ट के सिंबल वाला इमोजी बनाकर रिप्लाई किया है.

