Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आई है, उसे देख आपकी भी सांसें थम जाएंगी. दरअसल, ये वीडियो जंगल सफारी के दौरान का है, जहां अचानक एक जंगली हाथी गुस्से में आकर सफारी जीप पर टूट पड़ता है. ड्राइवर को जैसे-तैसे अपनी और बाकी सवारियों की जान बचाने के लिए गाड़ी रिवर्स गियर में तेजी से भगानी पड़ी. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
बड़ी मुश्किल से बची जान
इंस्टाग्राम पर travel.kannadiga नाम के पेज ने ये हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. इसमें साफ दिखता है कि अचानक हाथी भड़क जाता है. वह कान फड़फड़ाते हुए और सूंड उठाकर जीप की ओर तेजी से दौड़ पड़ता है. ड्राइवर भी तुरंत समझदारी दिखते हुए झटपट गाड़ी को बैक गियर में डालकर तेजी से पीछे भगाने लगता है. इस दौरान सफारी में बैठे लोगों की सांसें अटक जाती हैं, जबकि पूरा सीन कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है.
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स की मानें तो हाथी ज्यादातर समय शांत रहते हैं, लेकिन अगर उन्हें किसी भी तरह का खतरा महसूस हो जाए या कोई उन्हें परेशान कर दे, तो वे गुस्से में आ सकते हैं. इसलिए सफारी पर जाते समय हमेशा सावधानी रखें.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने लिए कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है वहीं 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन देना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा, “जंगल का राजा सिर्फ शेर ही नहीं, हाथी भी हो सकता है”, तो किसी ने कहा, “ड्राइवर की समझदारी ने सबकी जान बचा ली.”
यह भी देखें: Viral Video: झाड़ियों में छिपकर बैठा शिकार समझा बच निकलेगा, पर शेर ने सूंघी गंध और कर दिया खेल खत्म
यह भी देखें: Viral Video: बार-बार केयरटेकर की गोद में बैठना चाह रहा था नन्हा हाथी, मस्ती भरी जिद ने जीता सबका दिल

