VIDEO : रांची के सीसीएल सभागार में माउंट एवरेस्ट समिट की 70वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश भर से आए 15 पर्वतारोहियों ने अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल, आइडिएट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन और मॉडर्न फाइथन गेमिंग की ओर से किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान देशभर से आए सभी पर्वतारोहियों ने अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि किस तरह से मुश्किलों का सामना करते हुए सभी ने एवरेस्ट पर फतह पायी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद ऑनलाईन जुड़े और उन्होंने बताया कि किस तरह से एक वक्त पर पर्वतारोहण के प्रति लोगों का नजरिया बदला है और बस अब जरूरत है इसे और बढावा देने की. वहीं, इस मौके पर पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने बताया कि 2011 में पहली बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने में सफल रही. इसके बाद 2014 तक दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ चोटियों को फतह कर लिया.
The 70th anniversary of Mount Everest Summit was organized at CCL Auditorium, Ranchi. 15 mountaineers from all over the country shared their experiences in the programme. The event is being organized by CCL, Ideat Inspire Ignite Foundation and Modern Python Gaming. During the program, all the mountaineers from all over the country shared their experience and told how all of them conquered Everest while facing difficulties.During the program, the chief guest, Chairman Coal India PM Prasad joined online and told how people's attitude towards mountaineering has changed over a period of time and now there is a need to promote it further. While sharing her experience on this occasion, mountaineer Premlata Agarwal said that in 2011 she was successful in climbing Mount Everest for the first time. After this, till 2014, all the best peaks of the world were conquered.