Surprise Inspection of Sanjay Nishad: लखनऊ , उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मत्स्य विभाग के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया. इस समय तक कोई भी अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचा था. मत्स्य विभाग के निगम, फेडरेशन और निदेशालय में निरीक्षण किया और अधिकारियों की गैरमौजूदगी परनाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तय समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें.आपको बता दें कि मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद के निरक्षण के दौरान विभाग के डिप्टी डाइरेक्टर से लेकर सभी कर्मचारी और अधिकारी भी मौके से गायब मिले. मंत्री उपस्थिति रजिस्टर भी देखा .निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सभी अधिकारियों के कैबिन का दौरा किया, लेकिन लगभग सभी अधिकारी नदारद मिले. विभाग के अधिकारियों की ऐसी लापरवाही देख मंत्री जी का पारा चढ़ गयाऔर उन्होंने अधिकारियों को फोन कर समय से आफिस न पहुंचने पर कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी. उन्होंने मत्स्य निगम, फेडरेशन और निदेशालय तीनों ही स्थानों पर एक साथ किया था औचक निरीक्षण. video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए