LPG Gas Price Hiked: लखनऊ, त्योहार से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को घरेलु गैस के दाम बढ़ाकर महंगाई के रूप में त्योहार से पहले उपहार देने का काम किया है. लखनऊ में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जमकर प्रदर्शन किया. केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बढ़े दामों को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि हमें इस तरीके का तोहफा नहीं चाहिए. सरकार यह वापस ले. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बीच सड़क पर खाली गैस सिलेंडर रखकर चूल्हे पर रोटी बनाकर विरोध किया. बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सड़कां पर जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुएजमकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार द्वारा कमर्शियल गैस व घरेलू गैस के बढ़ाए गए दामों को वापस लेने की मांग की गई.Video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए